हिमालय प्रहरी

बाजार में जाम का कारण बन रहे फड़ ठेलो वालो के खिलाफ पुलिस ने चलाया सघन अभियान,दर्जनों ठेले व फड़ वालो की पुलिस एक्ट के तहत की कार्यवाही

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। त्योहारी सीजन एवं भारी सहालग के चलते में बाजार में ग्राहकों की भीड़ काफी बढ़ गई है वही फड़ ठेलो वालो की वजह से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसको देखते हुए आज कोतवाली पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए दुकानदारों,फढ़,रेढ़ी वालों द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया।

वरिष्ठ पुलिस महोदय उधम सिंह नगर व पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी काशीपुर के नेतृत्व में कोतवाली काशीपुर पुलिस टीम द्वारा नगर निगम क्षेत्र काशीपुर में तहसील रोड, पुरानी सब्जी मंडी, बाँसफोडान क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए दुकानदारों,फढ़,रेढ़ी वालों द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया  तथा पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । अतिक्रमण करने वालो को रोड पर भविष्य में अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई।

Exit mobile version