हिमालय प्रहरी

हल्द्वानी के जंगल में मिला वनकर्मी का शव, हत्या या आत्महत्या के एंगल से पुलिस ने की जांच शुरू

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज में काम करने वाले वनकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में लाश मिली है. जंगल में वन कर्मी की लाश मिलने से विभाग में सनसनी फैली गई. फिलहाल, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, गौला रेंज के अंतर्गत कार्यरत 43 वर्षीय वनकर्मी मोहन सिंह संभल अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर परिसर में रहता था. जो रविवार की शाम अपनी पत्नी से बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक जब वो वापस नहीं आया तो परिजनों ने गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी को सूचित किया.

इसके बाद वन विभाग ने मोहन सिंह की तलाश के लिए एक सर्च अभियान शुरू किया. वन विभाग की टीम जब जंगल में पहुंची तो मोहन सिंह का शव एक पेड़ की मोटी टहनी से लटका मिली. यह घटना पूरे वन विभाग के साथ मोहन सिंह के परिवार के लिए भी एक गहरी शोक की लहर लेकर आई. फिलहाल, हत्या या आत्महत्या के एंगल से पुलिस जांच में जुट गई है.

Exit mobile version