हिमालय प्रहरी

पंतनगर थाना क्षेत्र में बॉक्सिंग ट्रेनर पर गंभीर आरोप, नाबालिग बहनों के साथ की अश्लील हरकत

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र में बॉक्सिंग ट्रेनर पर गंभीर आरोप लगा है. आरोप है कि बॉक्सिंग ट्रेनर ने नाबालिग बहनों के साथ अश्लील हरकत की है. इस मामले में नाबालिग पीड़ित बहनों के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है.

तहरीर में पिता का आरोप है कि उसकी दो बेटियां एक साल से बॉक्सिंग सीखने जाती है, लेकिन कुछ दिनों से वह बॉक्सिंग क्लास जाने के लिए आनाकानी कर रही थी. जब बच्चियों के माता-पिता ने उनसे पूछा तो वह रोते हुए आपबीती बताने लगी. पीड़िता बच्चियों का आरोप है कि 28 अप्रैल को बॉक्सिंग ट्रेनर ने उनके साथ गंदी हरकत की.

आरोप है कि जब पीड़िताओं ने बॉक्सिंग ट्रेनर की इस हरकत का विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित बेटियों की आपबीती सुन पिता ने पंतनगर थाने में तहरीर दी. पुलिस ने आरोपी बॉक्सिंग ट्रेनर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. पंतनगर सीओ डीआर वर्मा ने बताया कि नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है

बता दें कि बीते नैनीताल में बीते दिनों इस तरह का मामला सामने आया था. नैनीताल में 65 साल के ठेकेदार पर 12 साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का आरोप लगा था. इस मालमे में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस घटना का प्रदेश भर में विरोध भी हुआ था.

Exit mobile version