हिमालय प्रहरी

कैंची धाम के भक्तों के लिए खुशखबरी: डाक विभाग शुरू करेगा ‘प्रसादम सेवा’

खबर शेयर करें -

नैनीताल: देश-विदेश में प्रख्यात बाबा नीम करोली के कैंची धाम आश्रम से अब श्रद्धालुओं को घर बैठे प्रसाद मिल सकेगा। भारतीय डाक विभाग ने मंदिर प्रशासन के साथ मिलकर ‘प्रसादम सेवा’ शुरू करने की योजना बनाई है। यह सेवा संभवतः नवंबर से शुरू हो जाएगी।


 

कैसे काम करेगी यह सेवा?

 

डाक विभाग के मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव संजय टम्टा ने बताया कि इस सेवा के तहत श्रद्धालु फोन या वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे। प्रसाद और अन्य वस्तुएं, जैसे बाबा का लॉकेट और कंबल, स्पीड पोस्ट और पार्सल के जरिए पूरी तरह सुरक्षित तरीके से उनके घरों तक पहुँचाए जाएंगे। प्रसाद को एक विशेष बॉक्स में पैक किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर इसे हवाई मार्ग से भी भेजा जाएगा।


 

बाबा नीम करोली के प्रसिद्ध अनुयायी

 

बाबा नीम करोली के प्रति देश-विदेश में गहरी श्रद्धा है। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स जैसे तमाम विश्व विख्यात लोग उनके अनुयायी हैं। यह नई सेवा दुनिया भर के भक्तों के लिए बाबा के आशीर्वाद को सुलभ बनाएगी।

Exit mobile version