घटना की जानकारी होने पर पुलिस विभाग के ऑला अफसर भी मौके पर पहुंच गए। इस वारदात से हड़कंप मच गया है। वारदात शनिवार सुबह करीब 7:35 बजे की है। हरदोई के कोतवाली देहात क्षेत्र में पिहानी रोड ओवरब्रिज के नीचे रेलवे पटरी पर लोहे का नट और पत्थर रखकर ट्रेन डिरेल करने की कोशिश की गई। इस दौरान ट्रेन पत्थर से टकराते हुए आगे भी निकल गई। ट्रेन चालक की सतर्कता से हादसा टल गया।
लेकिन ट्रेन को डिरेल करने की साजिश किसने और कैसे की यह पता लगाना जरूरी है। घटना की जानकारी पाकर आरपीएफ की टीम और कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी पाकर फील्ड यूनिट टीम ने भी मौके पर पहुंच कर फिंगरप्रिंट लिए।
आरपीएफ टीम और पुलिस टीम ने वही मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये किशोर बताए जा रहे हैं। इस घटना से रेलवे ट्रैक और इंजन को भी मामूली नुकसान आने की बात बताई जा रही है। करीब आधे घंटे से अधिक समय तक घटनास्थल पर दून एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी रही। इस मामले में पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है। आरपीएफ भी अपनी कार्रवाई कर रही है। घटनास्थल के आसपास के इलाकों में भी घटना के बारे में सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि आरोपितों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है। तथ्यों की गहन छानबीन के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें