अल्मोड़ा: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही मानसूनी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। अल्मोड़ा जिले में भी रविवार रात से लगातार बारिश हो रही है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। जिले में जगह-जगह मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं।
अल्मोड़ा में बंद हुईं 7 सड़कें
अल्मोड़ा का क्वारब क्षेत्र, जहाँ बीच-बीच में मलबा आने से मार्ग बार-बार बंद हो रहा है, वहीं जिले की विभिन्न सड़कों की हालत भी खस्ताहाल है। सोमवार को जिले की 7 सड़कें मलबा आने से बंद हो गईं, जिनमें दो राजमार्ग, दो मुख्य जिला मार्ग और तीन ग्रामीण मार्ग शामिल हैं।
बीती रात से लगातार तेज बारिश के बाद सुबह कुछ देर रुकने के बाद फिर रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जिसके बाद पहाड़ों से बोल्डर और मलबा गिरने लगा। इसी कारण जिले के विभिन्न स्थानों पर सड़कें यातायात के लिए बंद हो गईं।
ये मार्ग हुए प्रभावित
- राज्य मार्ग:
- भतरौजखान गनाई चौखुटिया राज्य मार्ग (चार स्थानों पर मलबा गिरने के कारण बंद)
- मरचूला सराईखेत बैंजरों पोखरा राज्य मार्ग (मलबा आने से बंद)
- मुख्य जिला मार्ग:
- आरतोला नैनी जागेश्वर मुख्य जिला मार्ग
- खूंट काकड़ीघाट मुख्य जिला मार्ग
- ग्रामीण मार्ग (पीएमजीएसवाई):
- ज्वारनेडी से बसगांव ग्रामीण मोटर मार्ग
- भनोली से जैती ग्रामीण मोटर मार्ग
- चौसाला चिल ग्रामीण मोटर मार्ग
सड़कों में मलबा आ जाने से क्षेत्रवासियों को दिन भर आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।
राहत कार्य जारी, मौसम विभाग का अलर्ट
सड़कों के बंद होने की सूचना पर जिला आपदा कंट्रोल रूम से संबंधित विभागों को जानकारी दी गई। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खंड एवं पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंताओं ने मौके पर जेसीबी भेजी। सड़कों और मार्ग से मलबा हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिला आपदा अधिकारी ने बताया कि जल्द ही मलबा हटाकर सड़कों को यातायात के लिए सुचारू कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 7 जिलों के लिए सोमवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिसमें गढ़वाल मंडल के 4 जिले (देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार) और कुमाऊं मंडल के 3 जिले (नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर) शामिल थे। वहीं, विभाग ने 22 से 26 जुलाई तक उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश का अनुमान जारी किया है।
क्या आपके क्षेत्र में भी बारिश से संबंधित कोई परेशानी है?
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें