हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड में बारिश का कहर: पिथौरागढ़ में मकान ध्वस्त, देहरादून में युवक की मौत

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश ने पहाड़ से लेकर मैदान तक तबाही मचा रखी है। पिथौरागढ़ और देहरादून जिलों में भूस्खलन और पहाड़ी से पत्थर गिरने की घटनाओं में दो बड़े हादसे हुए हैं, जिनमें एक महिला मलबे में दब गई और एक युवक की मौत हो गई।


 

पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से मकान ध्वस्त, महिला मलबे में दबी

 

पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट में भूस्खलन की चपेट में आने से एक दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया। यह हादसा पोस्ट ऑफिस वार्ड की नई बस्ती में हुआ, जहाँ धर्मा देवी का मकान भूस्खलन के कारण पूरी तरह मलबे में दब गया। हादसे के वक्त गौशाला में मौजूद धर्मा देवी की 50 वर्षीय बहू मलबे में दब गई है। सूचना मिलने के बाद एसडीएम खुशबू पांडे के नेतृत्व में पुलिस, एसडीआरएफ और एसएसबी की टीम जेसीबी मशीनों और स्थानीय लोगों की मदद से युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटी है। बताया जा रहा है कि महिला के साथ-साथ कुछ मवेशी भी मलबे में दबे हुए हैं। इस हादसे में बगल के छह कमरों का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है।


 

देहरादून में बाइक सवार युवक पर गिरा पत्थर, मौत

 

इसी तरह का एक और दर्दनाक हादसा देहरादून जिले के चकराता में हुआ, जहाँ कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। 22 वर्षीय युवक विनय अपने दोस्तों के साथ देहरादून से चकराता घूमने जा रहा था, तभी जजरेड पहाड़ी के पास यह हादसा हुआ। पत्थर लगने से विनय गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दोस्त और स्थानीय लोग उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विनय मूल रूप से पंजाब का रहने वाला था, लेकिन फिलहाल देहरादून में रह रहा था। बता दें कि सोमवार को भी इसी इलाके में एक पिकअप लोडर वाहन पर पत्थर गिरने से दो लोग घायल हो गए थे।

Exit mobile version