उत्तराखंड में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से 4 सरकारी विभागों में अलग अलग पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। उत्तराखंड पर्यटन विभाग में भी 51 पदों पर भर्ती की जाएगी। सबसे पहले आपको बता दें कि UKSSSC द्वारा किन किन पदों के लिए Recruitments किये जा रहे हैं।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) से मिली लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड अग्निशमन विभाग में हेड कांस्टेबल के करीब 200 पदों पर भर्ती शुरू की जाएगी।
इसके अलावा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सांख्यिकी विभाग में करीब 100 पदों पर भर्ती भी निकालेगा।
इसके अलावा चयन आयोग उत्तराखंड में अलग-अलग विभागों में जूनियर इंजीनियर के करीब 50 पदों पर भर्ती निकलने जा रही है।
यह भी पढ़े 👉 आयुष मंत्रालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर और प्रोग्राम मैनेजर की भर्ती, जानें सैलरी और योग्यता
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में विभिन्न श्रेणियों के खाली पदों पर भर्ती के लिए विभाग ने प्रस्ताव आयोगों को भेज दिया है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की बोर्ड बैठक में 51 पदों पर भर्ती करने की अनुमति दी गई। चुनावी साल में राज्य सरकार ने अलग-अलग विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की कवायद uksssc recruitment 2021 शुरू कर दी है। कोरोना काल में जो भर्तियां टल गई थीं, उन्हें लेकर नोटिफिकेशन जारी किए जा रहे हैं। 3 विभागों में भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। जो युवा सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं, वह आज ही अपनी तैयारी शुरू कर दें। भर्ती को लेकर कई संस्थानों ने नोटिफिकेशन जारी भी कर दिया है, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग दूसरे विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की तैयारी कर रहा है.