हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड : घूस लेते रजिस्ट्रार कानूनगो गिरफ्तार, विजिलेंस ने 35 सौ रुपए की रिश्वत लेते दबोचा

खबर शेयर करें -

उधमसिंह नगर: विजिलेंस टीम ने आज बाजपुर तहसील के रजिस्टार कानूनगो मोहन सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी तहसील रजिस्टर में नाम दर्ज करने के एवज में रिश्वत मांग रहा था।

जानकारी के अनुसार सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नंबर 1064 पर एक व्यक्ति ने इस रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह की शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने बताया था उसका भूमि विवाद न्यायालय में लंबित था और कमिश्नर कुमाऊं ने उसके पक्ष में निर्णय लिया था। कमिश्नर कुमाऊं के फैसले के बाद, जब उसने तहसील कार्यालय में अपना नाम रजिस्टर में दर्ज कराने के लिए संपर्क किया, तो रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह ने इसके लिए उससे 3,500 रुपये की मांग की।

बाजपुर तहसील से हुआ गिरफ्तार

शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस की ट्रैप टीम इस मामले में जांच शुरू की, जांच के दौरान रजिस्टार के खिलाफ की गई शिकायत सही साबित हुई. मंगलवार 11 मार्च 2025 को तहसील बाजपुर में मोहन सिंह को 3,500 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया, फिलहाल आरोपी से इस मामले में पूछताछ की जा रही है। डॉ. मुरूगेशन ने जनता से भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक रहने और भ्रष्टाचार की सूचना टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 या व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर देने की अपील की।

Exit mobile version