हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड में तीन दिन मिलेगी बारिश से राहत, 24 सितंबर को फिर होगी तेज वर्षा

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से अब लोगों को तीन दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने रविवार के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, जिससे प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।


 

24 सितंबर को फिर बदलेगा मौसम

 

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 23 सितंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। लेकिन, 24 सितंबर को एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल सकता है। इस दिन उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बारिश होने की संभावना है।

लगातार तीन महीने तक जारी रही बारिश ने प्रदेश में काफी नुकसान पहुँचाया है। मौसम विभाग की ओर से लगभग रोज ही येलो, ऑरेंज या रेड अलर्ट जारी किए जाते रहे हैं। हालांकि, विभाग ने 30 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच मॉनसून की विदाई होने की संभावना जताई है, जिससे लोगों को इस लंबे बारिश के दौर से पूरी तरह राहत मिलने की उम्मीद है।

Exit mobile version