एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सुबह पांच बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस व एस ओ जी ने पैगा क्षेत्र में शातिर अपराधी फुरकान के होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर उसे घेर लिया। पुलिस से घिरने पर फुरकान ने पुलिस पर फायर कर दिया। जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया जिससे वह घायल हो गया। घायल फुरकान को गिरफ्तार कर पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। उपचार के बाद उससे गहनता से पूछताछ की जायेगी। मुठभेड़ में गिरफ्तार फुरकान अपने गैंग का सरगना है। उसके तीन साथी बिजनौर पुलिस ने मुठभेड में तीन दिन पहले गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
यह शातिर अपराधी अनेकों बार कई मामलों में जेल में रहने के कारण सर्विलेंस और पुलिस से गिरफ्तार होने से बचने के नुस्खों से अपने गैंग को समय-समय पर करता रहता था अपडेट।दुस्साहसिक अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी द्वारा शाबाशी दी गयी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें