हिमालय प्रहरी

महर्षि नारद के सिद्धांतों को आधार बना करें पत्रकारिता, नाराद जयंती पर आरएसएस ने किया वर्चुअल गोष्ठी का आयोजन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नारद जयंती पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हल्द्वानी की ओर से आयोजित वर्चुअल गोष्ठी में वक्ताओं ने महर्षि नारद के सिद्धांतों को अपनाकर निष्पक्ष पत्रकारिता करने का आह्वान किया। कहा कि पत्रकारों की सकारात्मक भूमिका समाज को नई दिशा दे सकती है।

धीरे धीरे कम हो रहा है कोरोना का प्रकोप, देखे ताजा आंकड़े

राष्ट्रीय स्वयंसेवक द्वारा आयोजित वर्चुअल गोष्टी में मुख्य वक्ता बीसी भट्ट ने कहा कि वर्तमान दौर में सोशल मीडिया में अक्सर फर्जी व झूठी सूचनाओं का प्रसार होता रहता है। इसलिए सोशल मीडिया की निगरानी जरूरी है। पत्रकारों को सोशल मीडिया में प्रसारित होने वाली सूचना व खबरों की सत्यता परखने के बाद ही आगे बढ़ाना चाहिए। वर्चुअल गोष्टी की अध्यक्षता करते हुए कवियत्री आशा शैली ने कहा कि महर्षि नारद के प्रत्येक कृत्य के पीछे लोक कल्याण की भावना छिपी रहती थी। उन्होंने हमेशा सत्यम और लोक कल्याण के लिए कार्य किया। आरएसएस के विभाग कार्यवाह रमेश ओली ने कहा कि वर्तमान में समाज को सही दिशा देने में मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान है। आरएसएस के जिला सह प्रचार प्रमुख एडवोकेट प्रदीप लोहनी ने महर्षि नारद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए लोकतंत्र में पत्रकारिता के महत्व पर अपने वक्तव्य दिए। गोष्टी में सुमित जोशी, शैलेंद्र नेगी, दिनेश पांडे, नमिता सुयाल, चंद्रशेखर अंडोला, नवीन बगौली, आदित्य चौधरी, डा. विनय विद्यालंकार, डा. एनसी जोशी, डा. नीलांबर भट्ट, डा. सूर्यभान सिंह, गिरीश कांडपाल समेत तमाम पत्रकारों, लेखकों व साहित्यकारों ने प्रतिभाग किया।
हिस्ट्रीशीटर गोपालपुरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

Exit mobile version