धीरे धीरे कम हो रहा है कोरोना का प्रकोप, देखे ताजा आंकड़े

खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है। नए मामलों में कमी आने के साथ ही मौत के आंकड़ों में भी कमी देखी जा रही है।
राज्य में आज 1942 कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि आज 52 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है राहत भरी बात यह है कि आज सबसे अधिक 7028 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं जिससे अब राज्य में 33994 लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।
हिस्ट्रीशीटर गोपालपुरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:30 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 132, bageshwar में 92, chamoli में 103 ,चंपावत में 51, देहरादून 421, हरिद्वार में 295, नैनीताल में 204 ,पौड़ी गढ़वाल में 93 ,पिथौरागढ़ में 78 ,रुद्रप्रयाग में 77 ,टिहरी गढ़वाल में 154 ,उधम सिंह नगर में 167 ,उत्तरकाशी में 75 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं जिससे राज्य में आज आंकड़ा बढ़कर के 1942 हो गया है इससे अब तक इस संक्रमण से 325425 लोग प्रभावित हो चुके हैं तथा आज 52 लोगों की मौत के साथ राज्य में। मौत का आंकड़ा बढ़कर 6261 हो गया है।जरूरतमंदों की मदद का माध्यम बन रहा है सोशल मीडिया, हल्द्वानी में छह लाख व बिन्दुखत्ता में जुटाए डेढ़ लाख रुपए