हिमालय प्रहरी

रुद्रपुर: ₹10 के स्टांप पर सरकारी भूमि बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, सिंचाई विभाग की 8 एकड़ भूमि पर किया था अतिक्रमण

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर की गदरपुर पुलिस ने सरकारी भूमि को खुर्दबुर्द कर फर्जीवाड़े के जरिए बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गदरपुर के हरिपुर जलाशय के पास सिंचाई विभाग की भूमि को अपनी बताकर 6 लोगों को मात्र ₹10-₹10 के स्टांप पर बेच दिया था।


👤 फर्जीवाड़े का खुलासा और गिरफ्तारी

  • गिरफ्तार आरोपी: असगर अली पुत्र लाहोरी शाह, निवासी गूलरभोज, थाना गदरपुर, उधम सिंह नगर।

  • फर्जीवाड़ा: आरोपी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर हरिपुर जलाशय के समीप ठंडा नाला, गूलरभोज क्षेत्र में सिंचाई विभाग के नियंत्रणाधीन वन भूमि को अपना बताकर $6$ लोगों को बेच दिया था।

  • खुलासा: 8 दिसंबर को जब प्रशासन, पुलिस और सिंचाई विभाग की टीम अतिक्रमणकारियों के चिन्हीकरण की कार्रवाई कर रही थी, तब अतिक्रमणकारियों ने बताया कि उन्होंने यह भूमि असगर अली से खरीदी है। स्टांप चेक करने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

  • कार्रवाई: एडीएम कोस्तुभ मिश्रा के निर्देश पर सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता पंकज ढौंडियाल की तहरीर पर गदरपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे ठंडा नाला से गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

🔍 पुलिस कर रही आपराधिक इतिहास की जांच

पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी हुई है।

  • अतिक्रमण चिन्हीकरण: गौरतलब है कि 8 दिसंबर को एडीएम नजूल के नेतृत्व में टीम ने हरिपुर जलाशय पहुँचकर सिंचाई विभाग की भूमि में हुए अतिक्रमण का चिन्हीकरण किया था।

  • नोटिस: इस चिन्हीकरण के दौरान चार धार्मिक स्थलों समेत 60 अतिक्रमणकारियों को नोटिस थमाए गए थे।

Exit mobile version