रुद्रपुर: सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (एसबीएस पीजी कॉलेज) में छात्रसंघ चुनाव नामांकन के दौरान हुई मारपीट और फायरिंग की घटना पर उधम सिंह नगर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
वहीं, इस मामले में दर्ज हुए मुकदमे के तहत पुलिस ने आज ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने क्षेत्र में अराजकता रोकने और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निम्नलिखित पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है, जिससे जिला पुलिस में हड़कंप मच गया है:
- प्रदीप कोहली (रम्पुरा चौकी इंचार्ज)
- अमित कुमार (एएसआई)
- गणेश धानिक (कॉन्स्टेबल)
क्या थी घटना?
बीती 24 सितंबर को कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के दौरान अध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशियों के समर्थक कॉलेज गेट के बाहर रुद्रपुर-रामपुर हाईवे पर आमने-सामने आ गए थे। इस दौरान गुटों में जमकर मारपीट हुई और दो लोगों ने हवाई फायरिंग भी कर दी। फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई और हाईवे पूरी तरह बाधित हो गया, जिससे स्कूली बसें और आपातकालीन सेवाएँ भी जाम में फँस गईं। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से छात्रों को तितर-बितर कर जाम खुलवाया था।
3 आरोपी गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद
कोतवाली पुलिस ने इस मामले में 15 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने घटना में शामिल दो मुख्य आरोपियों समेत उन्हें शरण देने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
- रखवीर सिंह (27 वर्ष), निवासी- ईश्वरपुर, शीशगढ़, बरेली (आरोपी)
- दानिश (29 वर्ष), निवासी- आदर्श कॉलोनी, रुद्रपुर (आरोपी)
- गुरपेज सिंह (40 वर्ष), निवासी- नेताजी नगर, दिनेशपुर (शरण देने वाला)
पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी दानिश के पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है, जबकि घटना में शामिल जस्सी कचूरा, अभय सक्सेना, मनप्रीत उर्फ गोपी समेत अन्य 13 से ज्यादा आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें