राजू अनेजा,रुद्रपुर।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस और राष्ट्र के अमर शहीदों एवं महान पुरुषों की स्मृति में इस वर्ष भी रुद्रपुर में भव्य विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन 9 नवंबर की रात आठ बजे से जनता इंटर कॉलेज परिसर में होगा। कवि सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय चेतना मंच के तत्वावधान में किया जा रहा है।
राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का होगा संदेश
कार्यक्रम संयोजक एवं पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी कवि सम्मेलन का उद्देश्य समाज में राष्ट्रभक्ति, एकता और सांस्कृतिक चेतना का संदेश देना है। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस केवल एक स्मरण दिवस नहीं, बल्कि उत्तराखंड की अस्मिता, संघर्ष और बलिदान का प्रतीक है। साहित्य के माध्यम से समाज को नई दिशा देना ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।
देशभर के प्रसिद्ध कवि बांधेंगे समां
ठुकराल ने बताया कि कवि सम्मेलन में देशभर से आए चर्चित कविगण अपनी ओजस्वी, हास्य और व्यंग्य रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। सम्मेलन में मेरठ से डॉ. हरिओम पंवार, नई दिल्ली से प्रताप सिंह फौजदार व दिनेश बावरा, जबलपुर से सुदीप भोला, मधुबनी (बिहार) से शंभू शिखर, मुंबई से अमित शर्मा, नैनीताल से गोरी मिश्रा, चंदौसी से हिमांशु शंकर और बाजपुर से सुश्री काव्या जैन अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे।
प्रवेश रहेगा निःशुल्क, पारिवारिक माहौल में होगा आयोजन
कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि कवि सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसमें प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क रहेगा ताकि अधिक से अधिक लोग साहित्यिक रसास्वादन कर सकें। कार्यक्रम को पारिवारिक एवं गैर-राजनीतिक स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है, जिससे हर आयु वर्ग के लोग इसमें भाग ले सकें।
उद्योगपति शिव कुमार अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि
कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में कुमार ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक शिव कुमार अग्रवाल शिरकत करेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखंड के अध्यक्ष एडवोकेट डी.पी. यादव करेंगे। इसके अलावा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और साहित्यप्रेमी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।
ठुकराल ने क्षेत्रवासियों से की अपील
कार्यक्रम संयोजक राजकुमार ठुकराल ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे परिवार सहित इस भव्य कवि सम्मेलन में शामिल होकर कवियों की ओजस्वी वाणी और राष्ट्रभक्ति की गूंज से सराबोर इस अनूठे आयोजन का हिस्सा बनें।
प्रेस वार्ता में संजय ठुकराल (अध्यक्ष, राष्ट्रीय चेतना मंच), राजकुमार भुसरी, राजेश ग्रोवर, वर्जन मंडल केरू, आनंद शर्मा, ललित बिष्ट, राजीव गुप्ता, शिवकुमार शिबू, पंकज सुखीजा और गगन ग्रोवर सहित मंच के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें