हिमालय प्रहरी

धूमधाम के साथ मनाया गया वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पीसीयू अध्यक्ष राम मेहरोत्रा का जन्मदिन,रॉयल हवेली में देर रात तक रही शुभकामनाओं की गूंज

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पीसीयू अध्यक्ष राम मेहरोत्रा का जन्मदिन सोमवार को रॉयल हवेली में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर शहरभर से जनप्रतिनिधि, व्यापारी, समाजसेवी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने राम मेहरोत्रा को पुष्पगुच्छ भेंट कर दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दीं। जन्मदिन पर रॉयल हवेली में सजे भव्य आयोजन में संगीत, मिठाइयों और केक कटिंग समारोह ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया।

राम मेहरोत्रा ने इस अवसर पर कहा कि जनता का प्यार और साथ ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। वे हमेशा समाज और पार्टी के लिए समर्पित रहेंगे।

जन्मदिन समारोह में कई जनप्रतिनिधियों व भाजपा पदाधिकारियों के अलावा उद्योग जगत और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी शामिल हुए। इस मौके पर रॉयल हवेली लोगों से खचाखच भरी रही और देर रात तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

Exit mobile version