हिमालय प्रहरी

ओखलढुंगा के जंगल में युवक का शव मिलने से सनसनी

खबर शेयर करें -

लालकुआं: ओखलढुंगा क्षेत्र के जंगल किनारे गद्देरे में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान प्रवीण आर्य (23) पुत्र चंद्र बल्लभ के रूप में हुई है, जो रेल विभाग के रुद्रपुर पोस्ट ऑफिस में कार्यरत था।
परिजनों के अनुसार प्रवीण तीन भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। लगभग एक सप्ताह पूर्व वह अपनी बहन के घर दमुआढूंगा गया था, जहां से वह रुद्रपुर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटा।
बताया गया है कि प्रवीण पिछले काफी समय से गुमसुम रहने लगा था। रविवार को उसका शव ओखलढुंगा के जंगल क्षेत्र में गद्देरे के पास मिला। घटनास्थल से करीब दो से तीन किलोमीटर दूर उसकी बाइक खड़ी मिली। वहीं शव के पास गेहूं में डालने वाला कीटनाशक सल्फास के चार खाली पाउच और एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल भी बरामद हुई है।


दो वर्ष पूर्व बड़े भाई की हुई थी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत

लालकुआं: करीब दो वर्ष पूर्व प्रवीण के बड़े भाई महेश की भी गौला नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है, जिससे परिवार पहले ही गहरे सदमे में था। एक और बेटे की असामयिक मौत से माता मधुली देवी सहित अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version