हिमालय प्रहरी

हल्द्वानी में बाल विवाह का सनसनीखेज मामला: 16 वर्षीय गर्भवती किशोरी की शादी रेप के आरोपी से कराई, माता-पिता पर केस दर्ज

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी (उत्तराखंड): उत्तराखंड के हल्द्वानी में बाल विवाह का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ 16 वर्षीय एक नाबालिग किशोरी के माता-पिता ने अपनी बेटी का विवाह 20 वर्षीय उस युवक से करा दिया, जिस पर पहले से ही रेप करके पीड़िता को गर्भवती करने का आरोप है।

इस मामले में आश्चर्यजनक रूप से, आरोपी युवक की माँ की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है।


 

🚨 घटना का विवरण

 

  • पीड़िता: 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी, हल्द्वानी निवासी।
  • आरोपी: 20 वर्षीय युवक, हल्द्वानी निवासी।
  • घटना: युवक और किशोरी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते किशोरी गर्भवती हो गई (मेडिकल परीक्षण में 4 माह की गर्भवती होने का पता चला)।
  • बाल विवाह: किशोरी के गर्भवती होने का पता चलने पर उसके माता-पिता ने युवक से उसकी शादी (निकाह) करा दी।
  • शिकायत: आरोपी युवक की माँ ने थाने में तहरीर देकर किशोरी के परिवार पर उनके बेटे से जबरन निकाह कराने का आरोप लगाया।

 

⚖️ पुलिस की कार्रवाई

 

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि पुलिस ने जाँच और दस्तावेज खंगाले, तो किशोरी के नाबालिग होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने निम्नलिखित कार्रवाई की:

  • किशोरी के माता-पिता पर: बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
  • आरोपी युवक पर: पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत केस दर्ज किया गया है।
  • हिरासत: आरोपी युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है

पुलिस ने बाल विवाह जैसे गंभीर जुर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Exit mobile version