गोविंदघाट: हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर पुलना से दो किलोमीटर आगे जंगल चट्टी में एक सिख श्रद्धालु की खाई में गिरने से मौत हो गई है। सूचना मिलते ही गोविंदघाट पुलिस और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) की टीम मौके पर पहुँची और शव को खाई से बाहर निकाला। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जोशीमठ मोर्चरी भेजा दिया गया है।
शॉर्टकट रास्ता बना मौत का कारण
यह हादसा रविवार, 20 जुलाई 2025 को हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाते समय हुआ। मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह (18) पुत्र हरदीप सिंह, निवासी ग्राम काले, थाना सिहरटा, तहसील व जिला अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई है। गुरप्रीत सिंह 90 लोगों के जत्थे में शामिल थे।
थाना प्रभारी गोविंदघाट विनोद रावत ने बताया कि हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर जंगल चट्टी के समीप गुरप्रीत सिंह ने मुख्य पैदल मार्ग छोड़कर पुराने व क्षतिग्रस्त शॉर्टकट रास्ते का प्रयोग किया। उन्होंने रेलिंग पार कर उस मार्ग पर प्रवेश किया, जिसे सुरक्षा कारणों के चलते पहले से ही बंद कर दिया गया था। इसी दौरान फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गए।
पुलिस और एसडीआरएफ ने निकाला शव
सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य राहत दल मौके पर पहुँचे और सर्च ऑपरेशन चलाकर शव को खाई से बाहर निकाला। अत्यंत दुर्गम स्थिति और खतरनाक ढलान के बावजूद टीम ने कड़ी मशक्कत कर शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाया। जिसके बाद तत्काल नजदीकी अस्पताल लाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह घटना यात्रियों से अपील करती है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए निर्धारित और सुरक्षित मार्गों का ही उपयोग करें और बंद किए गए रास्तों पर जाने से बचें।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें