आज महाराणा प्रताप चौक पर गुरुद्वारा सिंह सभा के नेतृत्व में एकत्रित हुए सिख समुदाय के लोगों ने ऋषिकेश में 100 से अधिक लोगों द्वारा एक सिख नवयुवक के साथ मारपीट और उसके साथ धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली घटना के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौपते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक ने तीखे स्वर में कहा कि इस तरह की घटनाओं से पूरे समाज में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से ऋषिकेश में सिख समाज के एक नवयुवक को 100 से 150 लोगों ने सड़क पर घसीट कर बाल पकड़ कर और पगड़ी उतार कर जो जघन्य अपराध किया है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। ऐसे अपराधियों को खुली हवा में घूमने का कोई अधिकार नहीं उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, जिससे कोई और व्यक्ति इस तरह की की जगन्य घटना को अंजाम देने के विषय में सोच भी ना सके। इस मौके पर सिख समुदाय के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।