
आपको बताते चले कि पूरे प्रदेश में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का काँग्रेस पार्टी द्वारा विरोध देखने को मिल रहा है। जिसको लेकर अभी कुछ दिन पूर्व ही किच्छा विधायक बेहड़ स्मार्ट मीटरों का पुरजोर विरोध करते हुए ग्राम शंकर फार्म में ग्रामीणों के यहां स्मार्ट मीटर लगाने गए अधिकृत कंपनी के कर्मियों से स्मार्ट मीटर छीनकर सड़क पर पटक कर तोड़ दिए थे। आज किच्छा में स्मार्ट मीटर के विरोध में विधायक तिलकराज बेहड़ के आह्वान पर सोमवार को भारी जन सैलाब इंदिरा गांधी मैदान में उमड़ा। यहां विधायक ने स्मार्ट मीटर को गरीबों का खून चूसने वाला बताया। कहा कि वे किसी कीमत पर गरीबों के घरों पर मीटर नहीं लगने देंगे। इसके बाद स्मार्ट मीटर की शव यात्रा निकाली गई। शहर के प्रमुख मार्गों से यात्रा श्मशान घाट पहुंची और वहां पर स्मार्ट मीटर का प्रतीकात्मक संस्कार किया गया।