हल्द्वानी: उत्तराखंड में नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई जारी है। उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए, पहाड़ी जनपदों से चरस खरीद कर मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दाम पर बेचने आए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी और बरामदगी
- तस्कर का नाम: नारायण सिंह परगई (58 वर्ष), निवासी ग्राम कुकना (नैनीताल) हाल निवासी जय दुर्गा कॉलोनी, हल्द्वानी।
- गिरफ्तारी स्थल: एमबीपीजी कॉलेज के पास।
- बरामद चरस: 2 किलो 20 ग्राम चरस।
- अंतरराष्ट्रीय कीमत: बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग ₹12 लाख आंकी जा रही है।
- मुकदमा: आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पूछताछ में खुलासा
- स्रोत और उद्देश्य: आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने यह चरस चम्पावत के नौलिया गांव से खरीदी थी, जिसे वह मैदानी क्षेत्रों में ऊँचे दामों पर बेचने के लिए हल्द्वानी लाया था।
- आपराधिक रिकॉर्ड: आरोपी पहले भी एक बार चरस तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। जमानत पर छूटने के बाद उसने कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में दोबारा यह धंधा शुरू कर दिया था।
पुलिस टीम अब तस्कर के अन्य साथियों और ड्रग्स तस्करों के नामों की जानकारी जुटा रही है, जिन पर अलग से कार्रवाई की जाएगी। हल्द्वानी पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है और इस पूरे रैकेट के तार खंगालने में जुटी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
