प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को बाजार बंद का ऐलान किया था। सुबह से ही कोतवाली और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती की गई है। एहतियात के तौर पर डीएसबी परिसर समेत कई स्कूल भी बंद रखे गए हैं। तोड़फोड़ और पथराव करने वालों पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं|
मल्लीताल में समुदाय विशेष के लोगों के रेस्टोरेंट भी फिलहाल बंद हैं।
शहर में निकला जुलूस
बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी कमिश्नरी घेराव करने निकले। नारेबाजी करते हुए हजारों लोग सड़कों पर निकल पड़े। अधिवक्ताओं ने भी जुलूस निकाला। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद भी लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है दोषी को फांसी की सजा दी जाए।
मामले में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। लोगों को अफवाहों से बचने और कानून को अपने हाथ में नहीं लेने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि नैनीताल में नाबालिग के साथ हुई घटना के संबंध में पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से FIR दर्ज की है तथा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वर्तमान में मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना जारी है और अभियुक्त के विरुद्ध विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी, जिससे भविष्य में कोई भी इस प्रकार की शर्मनाक घटना करने का साहस न कर सके।
मैं समस्त नैनीताल वासियों एवं आगंतुकों से अपील करता हूँ कि कृपया शांति, सौहार्द एवं आपसी भाईचारा बनाए रखें। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
किसी भी ऐसी गतिविधि में भागीदारी न करें जिससे नैनीताल की गरिमा या पर्यटन क्षेत्र की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।
नैनीताल पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सतर्क एवं प्रतिबद्ध है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें