हिमालय प्रहरी

हथियारों की खेप लेकर काशीपुर आ रहे तस्कर को एस टी एफ की टीम ने दबोचा, आठ ऑटोमेटिक पिस्टल और 16 मैगजीन बरामद

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, काशीपुर।मध्य प्रदेश से काशीपुर हथियारों की बड़ी खेप ला रहे एक तस्कर को एसटीएफ और रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने दबोच लिया, जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए तस्कर के पास से 8 पिस्टल और 16 मैगजीन बरामद की गईं, जिनमें कुछ ऑटोमैटिक हथियार भी शामिल हैं।

गुप्त सूचना पर चली कार्रवाई

गुरुवार सुबह एसटीएफ को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अवैध असलहे रुद्रपुर होते हुए काशीपुर की ओर भेजे जा रहे हैं। इस इनपुट पर एसटीएफ निरीक्षक एमपी सिंह और कोतवाल रुद्रपुर मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में टीम ने काशीपुर रोड पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी

इस दौरान लांबाखेड़ा गांव के पास बस स्टैंड के नीचे बैठे चार युवक पुलिस को देख भागने लगे। मौके पर मौजूद आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने एक को दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान खजान सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी बागवाला, थाना रुद्रपुर के रूप में हुई।

पहले भी जा चुका है जेल

पुलिस जांच में सामने आया है कि खजान सिंह पूर्व में भी लूट और अवैध हथियारों की तस्करी में जेल जा चुका है। पुलिस उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

मध्य प्रदेश से लाई गई थी खेप

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार खजान सिंह ने बताया कि यह असलहे मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से लाए गए हैं और इन्हें काशीपुर में सप्लाई किया जाना था। पूछताछ में उसने फरार तस्करों के नाम युवराज सिंह (निवासी बिलासपुर, रामपुर), जगजीत सिंह उर्फ जग्गा प्रधान (मोहानपुर, दिनेशपुर) और गुड्डू (निवासी पुवायां, यूपी) बताए हैं।

पुलिस ने दर्ज किया केस

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर से मिले बैग की तलाशी में 8 पिस्टल, 16 मैगजीन बरामद हुईं। पुलिस के मुताबिक ये हथियार मध्य प्रदेश के बुरहानपुर निवासी सरताज से खरीदे गए थे, जो अवैध हथियारों का बड़ा तस्कर है।

टीम में ये अधिकारी रहे शामिल

इस कार्रवाई में एसएसआई नवीन बुधानी, हेड कांस्टेबल दुर्गा सिंह, दीपक भट्ट, सुरेंद्र सिंह कनवाल, दीप चंद्र, कांस्टेबल प्रवीण गोस्वामी और चालक संजय कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे।

 

Exit mobile version