हल्द्वानी: मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में किराये पर रह रही एक महिला योग प्रशिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मृतका की माँ ने स्थानीय योगा सेंटर के संचालकों पर हत्या का आरोप लगाया है, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
क्या है पूरा मामला?
35 वर्षीय महिला योग प्रशिक्षक की 31 जुलाई को उनके किराये के कमरे में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। उस समय भी परिवार ने मामले को संदिग्ध बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। परिजनों के अनुसार, महिला के सिर के पिछले हिस्से में सूजन और उनके हाथ-गले पर संदिग्ध निशान थे।
परिजनों का आरोप है कि जिस योगा सेंटर में उनकी बेटी काम करती थी, उसके दोनों संचालक भाई उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे। मृतका ने यह बात कुछ दिन पहले अपनी भाभी को भी बताई थी।
पुलिस कार्रवाई और परिजनों का प्रदर्शन
पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने से नाराज़, मृतका के परिवार ने सोमवार को स्थानीय लोगों के साथ मिलकर योगा सेंटर के बाहर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। माहौल बिगड़ने पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया। पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया, जिन्हें बाद में समझा-बुझाकर छोड़ दिया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिल गई है और मामले की जाँच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें