हिमालय प्रहरी

स्वामी इंस्टिट्यूट के होनहार बच्चों ने नवोदय में अपना स्थान पक्का कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, गदरपुर। गदरपुर के तीन होनहार बच्चों का नवोदय में चयन होने से क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है । क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने होनहार बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं अर्पित की है।
स्वामी इंस्टीयूट में अध्ययनरत तीनों होनहार बच्चों ने इसका श्रेय अपने परिजनों एवं अध्यापकों को दिया है।


नगर के स्वामी इंस्टीयूट में अध्ययनरत सोहम पोपली, निकुंज मलकानी व रीत खुराना ने नवोदय की प्रवेश परीक्षा में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना स्थान पक्का किया है।स्वामी इंस्टीयूट के प्रबंधक विशाल सक्सेना ने बताया कि उनके संस्थान से प्रत्येक वर्ष बच्चों का चयन घोड़ाखाल, जवाहर नवोदय, राजीव नवोदय व प्रेमा जगाती होता आ रहा है उन्होंने नवोदय में चयन होने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। नवोदय पर चयन होने पर होनहार छात्र सोहम पोपली ने इसका श्रेय अपनी पिता मनीष पॉपली एवं माता सोनिया पॉपली तथा अपने गुरुजनों को दिया है तथा भविष्य मे इंजीनियरिंग के लक्ष्य साधते हुए ऊंची मुकाम को छूना चाहते हैं।इधर
क्षेत्र के होनहार बच्चों का नवोदय में चयन होने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे, वरिष्ठ भाजपा नेता बलराज पासी, भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह, भाजपा नेता मिली गुंबर, समाजसेवी जगदीश लाल पॉपली सहित कई गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने उन्हें शुभकामनाएं अर्पित कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Exit mobile version