हिमालय प्रहरी

टिहरी लोकसभा सीट: भाजपा का राजशाही परिवार पर फिर से भरोसा,12वीं बार चुनाव मैदान में ‘राजपरिवार’

खबर शेयर करें -

टिहरी लोकसभा सीट पर भाजपा ने एक बार फिर राजशाही परिवार में भरोसा जताते हुए माला राज्यलक्ष्मी शाह को चुनाव मैदान में उतारा है। माला राज्यलक्ष्मी शाह के टिकट को लेकर इस बार शुरूआत से ही उनकी उम्र समेत कई तरह कयास लगाए जा रहे है।

लेकिन पार्टी ने सभी आशंकाओं को दूर करते हुए माला राज्यलक्ष्मी शाह को टिकट ​दे दिया। 73 वर्षीय माला राज्यलक्ष्मी शाह चौथी बार सांसद का चुनाव लड़ने जा रही है।

उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा सीट कई मायनों में खास है। इस सीट पर अब तक हुए 17 लोकसभा चुनावों में 11 बार राजशाही परिवार का कब्जा रहा। 1952 में पहली बार में इस सीट पर राज परिवार की कमलेंदुमति शाह निर्दलीय चुनाव जीती थीं।

उनके बाद कांग्रेस से मानवेंद्र शाह ने 1957, 1962 और 1967 के लोकसभा चुनावों में विजयी रहे। 1991 से 2004 तक हुए पांच आम चुनावों में मानवेंद्र शाह भाजपा से लगातार चुनाव जीते। इस सीट पर आठ बार चुनाव जीतने का रिकॉर्ड भी राजशाही परिवार के मानवेंद्र शाह के नाम है।

2012 में टिहरी लोस सीट पर हुए उपचुनाव में पहली बार माला राज्यलक्ष्मी भाजपा से उम्मीदवार बनाई गईं और निर्वाचित हुईं। इसके बाद पार्टी ने उन्हें 2014 और फिर 2019 में उम्मीदवार बनाया। दोनों चुनाव में वह विजयी रहीं। काठमांडू में जन्मी माला राज्य लक्ष्मी शाह का जन्म 23 अगस्त 1950 को हुआ था।

अब तक सांसद

टिहरी लोकसभा सीट 14 विधानसभा सीटें

Exit mobile version