हल्द्वानी: गौला नदी में गुरुवार को एक लापता महिला का शव मिला है। वहीं, एक अन्य घटना में गौला पुल से छलांग लगाने वाले एक युवक की भी मौत हो गई है। दोनों ही घटनाओं से क्षेत्र में शोक का माहौल है।
35 किलोमीटर दूर मिला महिला का शव
ओखलकांडा ब्लॉक की निवासी 50 वर्षीय तुलसी देवी मंगलवार को बसोटिया नदी के पास घास काटने गई थीं और तभी से लापता थीं। उनकी चप्पल और दरांती नदी के किनारे मिली थी, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश कर रही थी। उनका शव घटनास्थल से करीब 35 किलोमीटर दूर हल्द्वानी की गौला नदी में एक टापू पर फंसा हुआ मिला। महिला के हाथ में छह उंगलियां होने से उनकी पहचान हो सकी। बनभूलपुरा पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गौला पुल से कूदने वाले युवक की भी मौत
एक अन्य दुखद घटना में, गुरुवार को गौला पुल से एक युवक ने अचानक नदी में छलांग लगा दी। वह नदी की तेज धारा के बजाय पत्थरों पर जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस जाँच में जुटी हुई है।