हल्द्वानी, नैनीताल: हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के टीपी नगर में सड़क किनारे जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। युवक की पहचान शुभम कश्यप (19) के रूप में हुई है, जिसकी तीन महीने पहले ही शादी हुई थी।
तीन महीने पहले ही हुई थी शादी
पुलिस के अनुसार, मृतक शुभम कश्यप मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर, बरेली का रहने वाला था। शुभम अपनी पत्नी के साथ हल्द्वानी के जीतपुर नेगी इलाके में किराए के मकान में रह रहा था।
जंगल में पेड़ से लटकी मिली लाश
रविवार शाम को कुछ लोगों की नजर सड़क किनारे जंगल में पेड़ से लटकी लाश पर पड़ी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँची और वहाँ मौजूद लोगों से पूछताछ के आधार पर अपनी जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
आत्महत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि शुरुआती तौर पर यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि, पुलिस को लाश के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, और वे अभी स्पष्ट तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पुलिस मृतक की पत्नी से पूछताछ कर रही है और मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।
एक ही इलाके में दो दिनों में दूसरा शव
गौरतलब है कि शुक्रवार को भी इसी जंगल में एक युवक का सड़ी-गली हालत में शव मिला था, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उस व्यक्ति की उम्र लगभग 30 साल थी और उसकी मौत के कारणों का पता भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा। एक ही इलाके में दो दिनों के भीतर दो शव मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
क्या आपको लगता है कि पुलिस को इन दोनों मामलों की गहनता से जांच करनी चाहिए और आपस में कोई संबंध होने की संभावना पर विचार करना चाहिए?
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें