यहां एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुवात ऑल इंडिया लायनेस क्लब के पदाधिकारीयो द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर की गई जिसके उपरांत कुमाऊनी ड्रेस पहने क्लब के पदाधिकारी ने अतिथियों को तिलक लगाकर स्वागत किया।ध्वज वंदना के उपरांत विभिन्न क्षेत्रों से आई लायनेस क्लब की अध्यक्षो द्वारा अपनी अपनी टीम के साथ सुंदर प्रस्तुति पेश कर आयोजन में सभी का मन मोह लिया।जिसके बाद मुख्य अतिथि ममता अग्रवाल द्वारा नीरजा बोरा को लॉयनेस को जिलाध्यक्ष ,कविता कर्नाटक को उपजिलाध्यक्ष,रीतम्बरा वर्मा को सचिव,गीता देउपा को कोषाध्यक्ष एवं विनीता कश्मीरा को pro की जिम्मेदारी सौपते हुए अधिष्ठापन किया गया।इस अवसर पर दिल्ली से आई मुख्य अतिथी किरन गुलाटी,शशि कुटियाला मनीषा ने लायनेस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन मोनिका गुप्ता एवं खुशबू गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन पर लाल कुआं लायनेस क्लब की पी आर ओ स्वीटी अनेजा ने कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लाल कुआं से लाइनस क्लब संकल्प की अध्यक्षा प्रेमलता खुराना, सिद्धि क्लब की अध्यक्षा प्रियंका अरोरा, हल्द्वानी प्रेरणा क्लब की अध्यक्षा नीतू अग्रवाल, हल्द्वानी प्रयास क्लब की अध्यक्षा सोनू दानी, हल्द्वानी उड़ान क्लब की अध्यक्षा ममता अग्रवाल मौजूद रही।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें