हिमालय प्रहरी

राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाकर डकैतों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी का शोरूम खंगाला

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, देहरादून। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी में महामहिम के दौरे पर जहां पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मैं व्यस्त थी वहीं पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाते हुए डकैतों ने नगर के प्रतिष्ठित रिलायंस के ज्वैलरी शोरूम में दिनदहाड़े धावा बोलकर सारा माल समेट कर लिए गए दिनदहाड़े हुई डकैती की की घटना के बाद राजधानी में हड़कंप मचा हुआ है। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने नाकेबंदी कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

गुरुवार को रिलायंस के ज्वैलरी शोरूम में 10 मिनट में लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। बदमाश कार में सवार होकर आए थे । पुलिस ने अब नाकेबंदी करने दावा किया है। मगर दो घंटे में बदमाश अब तक राज्य की सीमा से भी बहुत दूर निकल गए होंगे। हर तरफ सुरक्षा को मुंह चिढ़ाते हुए बदमाश निकल गए। सुबह करीब साढ़े दस बजे शोरूम खुला था। पांच लोग ग्राहक बनकर अंदर घुसा और गन प्वाइंट पर कर्मचारियों को बंधक बना लिया। कर्मचारियों को पेंट्री में बंद कर दिए। सभी के हाथ प्लास्टिक की रस्सी से बांध दिया। बदमाश यहां से करोड़ों रुपए के हीरे और सोने के जेवरात लूट कर ले गए। पूरा शहर राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर हाई अलर्ट पर था। बावजूद इसके बदमाशों ने सारी सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए घटना को अंजाम दिया। मौके पर तमाम ज्वैलर्स और सराफा मंडल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।
Exit mobile version