मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को दावा किया कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन देश को भ्रष्टाचार की खाई में धकेलना चाहता है, लेकिन लोग नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का फैसला कर चुके हैं।
हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर के लिए प्रचार करते हुए धामी ने कहा कि 2014 के बाद से देश में लोगों के कल्याण के लिए बहुत सारे काम किए गए हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा, सेना अब गोलियों का जवाब गोले से देती है। उन्होंने कहा, कांग्रेस सहित ‘इंडिया’ गठबंधन देश को 2014 से पहले की तरह भ्रष्टाचार की खाई में धकेलना चाहता है।
इन लोगों की नीति और नियत सही नहीं है तथा न ही उनके पास कोई विचारधारा है। धामी ने कहा कि देश की जनता ने तय कर लिया है कि उन्हें एक बार फिर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनानी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें