हिमालय प्रहरी

पिथौरागढ़ के ‘खूनी’ गांव का नाम बदला, अब कहलाएगा ‘देवीग्राम’

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित एक गाँव, जिसका नाम ‘खूनी’ था, अब आधिकारिक रूप से ‘देवीग्राम’ के नाम से जाना जाएगा। गाँव के इस नाम से परेशान होकर ग्रामीणों ने कई सालों से इसका नाम बदलने की मांग की थी, जिसे अब सरकार ने पूरा कर दिया है।


 

दशकों पुरानी मांग हुई पूरी

 

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित इस गाँव के लोग ‘खूनी’ नाम से काफी असहज महसूस करते थे। ग्रामीणों ने पिछले एक दशक से लगातार इस नाम को बदलने की मांग की थी। ओएनजीसी के पूर्व महाप्रबंधक ललित मोहन जोशी और नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान इंद्रा जोशी ने बताया कि गाँव में माँ मलिकेशरी भगवती का प्रसिद्ध मंदिर होने के कारण इसका नया नाम ‘देवीग्राम’ रखा गया है।


 

‘खूनी’ नाम के पीछे की कहानी

 

गाँव के बुजुर्ग ‘खूनी’ नाम के पीछे दो अलग-अलग कहानियाँ बताते हैं। एक कहानी के अनुसार, आजादी से पहले गाँव वालों ने अंग्रेजों से लड़ाई कर उन्हें मार डाला था, जिसके बाद इस गाँव का नाम ‘खूनी’ पड़ गया। दूसरी कहानी बताती है कि गाँव का मूल नाम ‘खोली’ था, जिसे अंग्रेज ठीक से बोल नहीं पाए और इसका उच्चारण ‘खूनी’ कर दिया, जो बाद में प्रचलित हो गया।


ग्रामीणों में खुशी

सरकारी दस्तावेजों में गाँव का नाम बदलने से ग्रामीण बेहद खुश हैं। गाँव की प्रधान इंद्रा जोशी ने कहा कि उनकी दशकों पुरानी मांग पूरी होने से सभी ग्रामीण बहुत उत्साहित हैं।

Exit mobile version