हिमालय प्रहरी

चेयरमैन लोटनी के प्रयासों से नगर में शुरू हुआ रात्रिकालीन सफाई अभियान, नगर के सभी नाले नालियों की हुई तल्ली ताड़ सफाई

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,लाल कुआं। आगामी मानसून को देखते हुए नगर पंचायत लाल कुआं कमर कसते हुए पूरे नगर में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान छेड़ दिया है। कूड़े से पटे नाले नालियों की तल्लीताड़ सफाई करवा उन पर कीटनाशकों का छिड़काव करवाया जा रहा है।

नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार लोटनी के निर्देशन पर  पर्यावरण मित्रों द्वारा रात्रि कालीन अभियान के अंतर्गत पूरे नगर के नाले एवं नालियों की तल्लीताड़ सफाई करते हुए वहां पर कीटनाशकों का छिड़काव करवाया ताकि नगर वासियो को मच्छरों से निजात मिल सके। इस दौरान अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने सभी नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों का सूखा और गीला कूड़ा कूड़ेदान में अलग-अलग एकत्रित कर आपके घरों में आने वाले पर्यावरण मित्रों को दे तथा सड़कों में कूड़ा ना डालें उन्होंने सभी नगरवासियों से आह्वान करते हुए कहा कि अपने गली मोहल्ले के साथ-साथ अपने शहर को भी साफ स्वच्छ रकहे और नगर पंचायत द्वारा नगर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए चलाई जा रही स्वच्छता मुहिम में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें ताकि अपना लालकुआ शहर साफ व स्वच्छ दिखाई दे। उन्होंने लाल कुआं की सम्मानित जनता एवं व्यापारी भाइयों से विनम्र अपील करते हुए कहा कि पॉलिथीन का प्रयोग ना करें कोई भी सामान खरीदना हो तो घर से थैला लेकर निकले तथा पर्यावरण को दूषित होने से बचाए।
Exit mobile version