मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय के निर्देशन पर सहायक नगर आयुक्त विनोद कुमार शाह और यशवीर सिंह राठी के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने काशीपुर बाजार में सघन छापामारी अभियान चलाकर पॉलीथिन का उपयोग करने वाले करीब 53 दुकानदारों का चालान किया। जिसमें करीब 18200 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया। इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त विवेक रॉय ने बताया कि पॉलिथीन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों एवं दुकानदारों को पॉलिथीन का प्रयोग ना करने की हिदायत देते हुए कहा कि यदि कोई भी उपभोक्ता या दुकानदार पॉलीथिन अथवा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने अपने घर आंगन के साथ-साथ अपने नगर को भी साफ व स्वच्छ रखने का आह्वान किया।