हिमालय प्रहरी

रुद्रपुर को नगर पालिका का दर्जा देने की प्रक्रिया हुई तेज, शीघ्र हो सकता है सर्वे

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,रुद्रपुर। नगर पंचायत रुद्रपुर को नगर पालिका बनाने की कवायद तेज हो गई है। शीघ्र नगर पालिका लेकर सर्वे शुरू हो सकता है। जिसे लेकर नगर के लोगों में जहां खुशी व्याप्त है वहीं गांव के कुछ लोगों में आक्रोश व्याप्त है। भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि छट्ठेलाल निगम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिलकर सात मई 2025 को रुद्रपुर को नगर पालिका का दर्जा दिए जाने की मांग किया था। जिस पर अनु सचिव रवीन्द्र सिंह ने 25 मई को जिलाधिकारी देवरिया को पत्र भेजकर सीमा विस्तार के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया था।

जिसके पालन में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने 23 जुलाई को एसडीएम रुद्रपुर को पत्र भेजा। उन्होंने निर्देश दिया कि कि शासन के निर्देशानुसार नगर पंचायत रुद्रपुर को नगर पालिका परिषद का दर्जा दिए जाने के लिए निर्धारित मानकों के साथ प्रस्ताव अविलम्ब उपलब्ध कराया जाए। जिस पर उप जिलाधकारी रुद्रपुर हरिशंकर लाल ने 24 जुलाई को अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव को पत्र भेजा। जिसमें उन्होंने शासन के निर्देशानुसार प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने के लिए कहा। जिसके अनुपालन में नगर पंचायत ने क्षेत्र के राजस्व गांव अहलादपुर मरकड़ी, जोत कुशहवा, जोत खजुहा, जोत बनकट दूधनाथ, रामचक, बरईया, चिलवन मोहान, बड़हरा, बभौली व सेमरौना गांव को शामिल करने का प्रस्ताव बना कर उपलब्ध कराया। हालांकि चेयरमैन प्रतिनिधि छट्ठेलाल निगम और अधिशाी अधिकारी नितेश गौरव ने बताया कि अभी और गांवों के नगर पालिका परिषद में शामिल करने की योजना है। जिस पर बहुत शीघ्र करीब 15-16 गांवों का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा।

 

Exit mobile version