राजू अनेजा, काशीपुर। नगर के कौशांबी कॉलोनी वासियों ने नगर निगम पहुंचकर मेयर दीपक बाली को पुष्प गुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मेयर दीपक बाली से कौशांबी कॉलोनी में सड़क निर्माण और स्ट्रीट लाइट की समस्या को लेकर अवगत कराया।
वार्ड नंबर 40 के पार्षद रवि प्रजापति के नेतृत्व में एकत्रित हुए कौशांबी कॉलोनी निवासीयो ने नगर निगम पहुंच कर महापौर दीपक बाली को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया इस दौरान कॉलोनी वासियों ने मेयर दीपक बाली को कॉलोनी की सड़क और स्ट्रीट लाइट की समस्याओ से अवगत करवाते हुए अति शीघ्र कॉलोनी में सड़क बनवाने और पथ प्रकाश की व्यवस्था करवाने की अपील की। इस दौरान मेयर दीपक बाली ने कॉलोनी वासियों द्वारा किए गए स्वागत का आभार प्रकट करते हुए कहा कि काशीपुर की एक-एक समस्या से को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं तथा उक्त कॉलोनी की सड़क व्यवस्था का बजट मैंने मेयर बनते ही आवंटित करवा दिया था तथा कुछ ही दिनों में वाहन सड़क निर्माण करवाया जाएगा क्योंकि आप वहां रहते हैं तथा आप लोगों की बदौलत ही में यहां मेयर बनकर बैठा हूं परंतु वहां पर पथ प्रकाश और सड़क की व्यवस्था की पूर्ण जिम्मेदारी उस बिल्डर की बनती है जिसने यह कॉलोनी बसाई है। फिर भी मेरे द्वारा प्रयास किया जाएगा कि आप लोगों को वहां पर कोई भी परेशानी ना हो। इस दौरान सभी कॉलोनी वासियों ने मेयर दीपक बाली का आभार प्रकट किया। इस दौरान पार्षद रवि प्रजापति, दिनेश शर्मा, डॉक्टर अजय श्रीवास्तव, सुमन चंद्र पंत ,राजीव अरोरा, दीपक अरोरा, विशाल अरोरा ,राकेश अग्रवाल, वीरेंद्र अरोरा सहित कई लोग मौजूद रहे।