हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड : वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का उल्लंघन और अभिभावकों से दुर्व्यवहार करने पर यहां स्कूल की प्रधानाचार्य हुई निलंबित

खबर शेयर करें -

देहरादून: वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का उल्लंघन और अभिभावकों से दुर्व्यवहार करने पर देहरादून के एक स्कूल की प्रधानाचार्य पर निलंबन की कार्रवाई की गई है. निलंबित प्रधानाचार्य ने अपने ही स्कूल से 8वीं कक्षा उर्त्तीण करने वाले एक छात्र को 9वीं कक्षा में प्रवेश देने से मना किया था. साथ ही अभिभावक पर अपने बच्चे को अन्य स्कूल में प्रवेश दिलाने का अनावश्यक दबाव बनाया था. इस पर अभिभावक ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी.

अभिभावक ने शिकायती पत्र में बताया कि विद्यालय उसके निवास स्थान के निकट होने के कारण वो अपने बच्चे को उसी स्कूल में पढ़ाना चाहता है. साथ ही अन्य अभिभावकों ने भी मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्रधानाचार्य द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायत दर्ज की थी. शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी वीके ढौंडियाल ने प्रधानाचार्य से छात्र को उसी विद्यालय में प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए थे. लेकिन प्रधानाचार्य ने निर्देशों का पालन नहीं किया. इस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाचार्य को सुनवाई के लिए अपने कार्यालय बुलाया. इस पर भी प्रधानाचार्य उपस्थित नहीं हुईं. प्रधानाचार्य से फोन पर संपर्क करने पर भी उनके द्वारा संतोषजनक वार्ता नहीं की गई.

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन से किसी अन्य व्यक्ति को प्रधानाचार्य पद पर तैनात करने, विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावकों पर अनावश्यक दबाव न बनाने और 8वीं कक्षा उर्त्तीण करने वाले छात्र को 9वीं कक्षा में प्रवेश दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. ताकि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर कोई प्रभाव न पड़े. इस पर स्कूल प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए प्रधानाचार्य के खिलाफ जांच बैठते हुए तत्काल प्रभाव से प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है.

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया है स्कूल प्रबंधन ने स्कूल की प्रधानाचार्य शैला जोशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन न करने और अभिभावकों से दुर्व्यहार के आरोप में स्कूल प्रबंधन ने आगे की जांच तक प्रधानाचार्य के निलंबन का आदेश जारी किया है. प्रधानाचार्य को स्कूल का कार्यभार, दस्तावेज, उपकरण और चाबियां सौंपने के निर्देश भी दिए गए हैं.

Exit mobile version