लालकुआं: सैनिक कल्याण निदेशालय देहरादून द्वारा आयोजित शहीद सम्मान यात्रा के तहत मंगलवार को लालकुआं के वीर शहीद नायब सूबेदार धर्मेंद्र गंगवार के घर से पवित्र मिट्टी उठाई गई और उसे सैन्य धाम देहरादून के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर सोल्जर बोर्ड के अधिकारियों, पूर्व सैनिकों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
विधायक ने मूर्ति स्थापना के लिए निधि देने की घोषणा की
अंबेडकर पार्क में आयोजित सम्मान यात्रा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने कहा कि लालकुआं के लाल धर्मेंद्र गंगवार की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि यदि भूमि उपलब्ध होती है तो शहीद धर्मेंद्र गंगवार की मूर्ति स्थापित करने के लिए वह विधायक निधि से धन आवंटित करेंगे।
- नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने सोल्जर बोर्ड द्वारा शहीदों के घरों से मिट्टी उठाने के कार्य को सराहनीय बताया और कहा कि वह नगर पंचायत की ओर से शहीद परिवार की हर संभव मदद के लिए तत्पर रहेंगे।
- वीरांगना की मांग: शहीद धर्मेंद्र गंगवार की पत्नी मीरा गंगवार ने इस मौके पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि वह पिछले एक वर्ष से उत्तराखंड सरकार से नौकरी की मांग कर रही हैं, लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है।
मिट्टी के कलश के साथ निकली शोभायात्रा
शहीद धर्मेंद्र गंगवार के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद, शहीद के घर से लाई गई मिट्टी के कलश के साथ नगर में एक शोभायात्रा निकाली गई। इसके बाद, काफिला वाहनों से लालकुआं तहसील के सामने से होते हुए सैन्य धाम देहरादून के लिए रवाना हो गया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल रमेश सिंह अधिकारी ने बताया कि यह पवित्र मिट्टी देहरादून स्थित सैन्य धाम को भेजी जाएगी।
इस मौके पर शहीद के पिता रामपाल गंगवार, मां सुशीला गंगवार और पुत्र युग गंगवार तथा आर्यन गंगवार सहित लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा, प्रशासनिक अधिकारी दर्शन पन्त, और अन्य पूर्व सैनिक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें