बरेली की मशहूर लस्सी के प्रतिष्ठान स्वामी चंद्रकांत ने बताया कि काशीपुर वासियो को अभी तक तरह-तरह की गजक का स्वाद देने के बाद अब बरेली की मशहूर लस्सी का स्वाद भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि हमारे यहां निखालिस दूध से तैयार दही की ही लस्सी बनाई जाती है जिसमें रबड़ी और मलाई के साथ ही तरह-तरह के मेवे प्रयोग में ले जाते हैं। उन्होंने बताया कि हमारे काउंटर पर ठंडी-ठंडी कुल्हड़ वाली लस्सी के साथ ही मैंगो शेक, बेल का जूस, मौसमी का जूस ,अनार का जूस, मिक्स जूस भी बहुत ही रीजनेबल रैटों पर उपलब्ध है उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर प्रकार के शुद्ध फ्रूट जूस और कुल्हड़ वाली लस्सी के लिए एक बार जरूर हमारे प्रतिष्ठान बरेली की मशहूर लस्सी पर पधारे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें