हिमालय प्रहरी

जिम करने गये युवक की बाइक पर चोरों ने किया हाथ साफ, घटना की तहरीर देने के 2 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा ,काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित पीएनबी बैंक के सामने बाइक खड़ी कर  जिम करने गए युवक की बाइक पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया पीड़ित द्वारा आईटीआई थाना में घटना की तहरीर देने के 2 दिन बाद भी पुलिस बाइक चोरों को ढूंढने में नाकामयाब हासिल हुई है।

प्राप्त सूचना के अनुसार नई सब्जी मंडी निवासी इशांत कुकरेजा पुत्र ललित कुकरेजा सोमवार शाम 8:00 बजे बाजपुर रोड स्थित पीएनबी बैंक के सामने अपनी बाइक संख्या uk 18m5823 खड़ी कर बैंक के ऊपर फिटनेसन जिम गया था एक घंटे के बाद जब वह जिम से वापस लौटा तो वहां पर अपनी बाइक ना देख पैरों तले जमीन खिसक गई 1 घंटे तक बाइक को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन बाइक का कुछ ना पता चल पाया जिसको लेकर पीड़ित ने तुरन्त थाना आईटीआई में तहरीर देकर पुलिस से बाइक ढूंढने की गुहार लगाई। इधर तहरीर मिलने के दो दिन के बाद भी पुलिस के हाथ खाली खाली नजर आ रहे हैं। उक्त विषय पर थाना इंचार्ज ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं शीघ्र ही बाइक चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Exit mobile version