हिमालय प्रहरी

YouTube पर ट्रेनिंग लेकर चेन स्नैचिंग करने वाला शातिर गिरफ्तार, पहचान छिपाने के लिए बुलेट से हटाई थी नंबर प्लेट

खबर शेयर करें -

देहरादून (पटेलनगर): देहरादून में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक आरोपित ने यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर चेन छीनने की ट्रेनिंग ली और राह चलती महिला के गले से सोने की चेन छीन ली। शातिर ने अपनी पहचान छिपाने के लिए वारदात के समय अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से नंबर प्लेट हटा दी थी।

पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।


 

घटना और आरोपी की पहचान

 

  • आरोपी: शिवम उर्फ शुभम (निवासी श्रीदेव सुमन नगर, बल्लूपुर रोड)।
  • वारदात: 19 अक्टूबर को सूरज रावत ने तहरीर दी थी कि उनकी माता लक्ष्मी रावत जब नयागाँव से प्रेमनगर की ओर जा रही थीं, तो बाबा फार्म के पास एक अज्ञात बुलेट सवार ने झपट्टा मारकर उनके गले की सोने की चेन छीन ली।
  • गिरफ्तारी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर बनी टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और शनिवार को सूचना पर आरोपित शिवम को बल्लूपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

 

खुलासा: कर्ज चुकाने के लिए रील्स देखकर सीखी स्नैचिंग

 

पूछताछ में आरोपित ने खुलासा किया कि:

  • प्रेरणा: वह इंटरनेट मीडिया पर रील्स देखने का आदी है। उसने अपने ऊपर चढ़े उधार को चुकाने के लिए यू-ट्यूब व इंस्टाग्राम पर रील्स देखकर चेन स्नैचिंग की योजना बनाई।
  • तरीका: उसने योजना के मुताबिक, वारदात से पहले अपनी बुलेट से नंबर प्लेट उतार दी थी, ताकि पुलिस उसे आसानी से न पकड़ सके।
  • छीनने के बाद: उसने छीनी गई चेन को बेचने का प्रयास किया, लेकिन बिल न होने के कारण वह उसे बेच नहीं पाया।

 

बरामदगी

 

पुलिस ने आरोपित शिवम की निशानदेही पर उसके बल्लूपुर चौक स्थित घर से घटना में छीनी गई चेन और घटना में इस्तेमाल की गई बुलेट मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपित से आगे की पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version