हिमालय प्रहरी

पुलिस का स्टीकर लगी कार से सेर सपाटे को निकले नाबालिक किशोरों की कार खाई में गिरी,खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त कार से किशोरों को बमुश्किल बाहर निकाला

खबर शेयर करें -
राजू अनेजा,जसपुर। पुलिस का स्टीकर लगा कर सेर सपाटे को निकले नाबालिक किशोरों की कार खाई में गिरने से कार में सवार चारों किशोर घायल हो गए इधर खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त कार से किशोरों को बमुश्किल बाहर निकाला बताया जा रहा है की नाबालिक तेज गति के साथ कार चला रहे थे और अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चार किशोर एक पुलिस का स्टीकर लगी कार में बैठकर कलियावाला रोड पर सैर सपाटा करने गए थे। कार को एक नाबालिग किशोर चला रहा था। शेरेटन एकेडमी स्कूल के पास उक्त कार खाई में गिर गई। खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त कार से किशोरों को बाहर निकाला। दुर्घटना में सभी किशोरों को मामूली चोटें आई हैं। वहीं सभी किशोर ग्रामीणों से भविष्य में कार नहीं चलाने का वादा करके अपने-अपने घर चले गए। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंचे

प्रभारी कोतवाल अनिल जोशी ने बताया कि घटना की पूरी जानकारी ली जा रही है। उन्होंने सभी अभिभावकों को अपने नाबालिक बच्चों को कोई भी दो पहिया या चार पहिया वाहन न  देने का आह्वान किया।

Exit mobile version