हिमालय प्रहरी

यहां पर महिलाएं घर पर बेच रही थी अवैध शराब, एसडीम अभय प्रताप सिंह ने आबकारी टीम के साथ छापा मार कर दो महिलाओं सहित तीन लोगों को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। देश भर में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन एवं आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने आबकारी टीम के साथ एक घर में छापामारी कर दो महिलाओ सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया तथा भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब भी बरामद की।

आबकारी आयुक्त उत्तराखंड देहरादून व जिलाधिकारी उधमसिंह नगर द्वारा अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री के अड्डों के समूल विनष्टिकरण के सम्बन्ध में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी,उधम सिंह नगर  अशोक मिश्रा द्वारा गठित आबकारी टीम अपराध निरोधक क्षेत्र 03 काशीपुर ,उपजिलाधिकारी काशीपुर  अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब खाम निर्माण,बिक्री के अड्डों पर छापेमारी की गई l टीम द्वारा काशीपुर क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ी निवासी बलविंदर सिंह s/o गुरदयाल सिंह के कब्जे से 150 लीटर शराब खाम ,ग्राम बरखेड़ी निवासी जोगेंद्र कौर w/o काला सिंह के कब्जे से 240 लीटर, शीला कौर w/o जरनैल सिंह के कब्जे से 410लीटर शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई l कार्रवाई के दौरान टीम द्वारा 5000 kg लहन मौके से नष्ट किया lटीम में तहसीलदार काशीपुर ,आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह , उप आबकारी निरीक्षक माधो राम , प्रधान आबकारी सिपाही कैलाश भट्ट, , सिपाही सुनीता आदि कार्मिक शामिल रहे lटीम का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

Exit mobile version