हिमालय प्रहरी

हल्द्वानी : जिम में काम करने वाला युवक ड्यूटी से घर पहुंचा और लगा ली फांसी, आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही पुलिस

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : एक जिम में काम करने वाला युवक ड्यूटी से घर पहुंचा। परिजनों ने उसे नाश्ता कराया और फिर वह अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद परिजन कमरे में पहुंचे तो उसे फंदे पर लटकता पाया। युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर वार्ड 13 राजपुरा निवासी विशाल पंवार (22 वर्ष) पुत्र राजू पंवार एक जिम में काम करता था और यहां पूरे परिवार के साथ रहता था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम करीब पांच बजे वह ड्यूटी से घर लौटा था। नाश्ता करने के बाद वह अपने कमरे में चला गया, लेकिन देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने आवाज लगाई। विशाल ने परिजनों की आवाज पर जवाब नहीं दिया तो परिजन कमरे में पहुंचे। अंदर का नजारा देखकर उनके होश फाख्ता हो गए।

विशाल का शव फंदे से लटक रहा था। परिजन उसे फंदे से उतार कर फौरन अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों को मुताबिक पिछले कुछ दिनों से विशाल किसी बात को लेकर काफी परेशान था। मेडिकल चौकी प्रभारी भूपेंद्र मेहता ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस युवक के आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

Exit mobile version