हिमालय प्रहरी

प्रदेश में आज भी बदला रहेगा मौसम, इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, मैदानी इलाकों में सताएगी उमस

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में इन दिनों बारिश का कहर जारी है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने छह जिलों में आज भारी बारिश के आसार बताए हैं। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से सोमवार को प्रदेशभर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

खासकर देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। साथ ही अन्य जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है।

चार अगस्त तक हल्की बारिश होने की संभावना

अगर बात मैदानी क्षेत्र की करें तो मैदानी इलाकों में अगले पांच दिनों तक उमस भरी गर्मी लोगों को सता सकती हैं। वहीं पहाड़ी जिलों में बारिश के चलते गर्मी से राहत रहेगी। देहरादून जिले में बीते कुछ दिनों से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इसके चलते शहर में उमस भरी गर्मी सता रही है। बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव भी हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, चार अगस्त तक हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि, अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी होने से उमस वाली गर्मी रहेगी।

भूस्खलन के कारण रास्ते अवरुद्ध

बता दें, उत्तराखंड के सभी जिलों में शनिवार से अगले तीन दिन भारी बारिश होने के आसार बने हुए है। वहीं मौसम विभाग ने 29 जुलाई से एक अगस्त तक पूरे प्रदेश में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही धरासू में भारी मलबा गिरने के कारण कल सुबह गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिए गए हैं, जबकि यमुनोत्री राजमार्ग डाबरकोट सहित कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण बंद हो गया है।

मौसम की जानकारी लेने के बाद ही करें यात्रा

वहीं, मौसम विभाग के केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में बिजली चमकने और मूसलाधार बारिश होने के आसार बने हुए हैं। विभाग की ओर से हिदायत दी गई है कि गर्जन और भारी बारिश के कारण संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन से सड़क मार्ग और राजमार्ग अवरुद्ध होने की संभावना है। ऐसे में मौसम की सटीक जानकारी लेने के बाद ही यात्रा करें।

Exit mobile version