वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में वित्त वर्ष 2025 का आम बजट पेश कर रही हैं. इस बजट पर आम जनता से लेकर व्यापार जगत की भी नजरें टिकी हुई हैं. बजट में आयकर से जुड़ी घोषणाओं के साथ-साथ कई ऐसे ऐलान होने की संभावना है, जो रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़े सामान की कीमतों को प्रभावित कर सकते हैं.
बजट के दौरान वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि मोबाइल फोन, एलईटी, एलसीडी टीवी और चमड़े के उत्पाद सस्ते होंगे. सरकार ने मेडिकल उपकरण और कैंसर से जुड़ी दवाइयों के दामों में कटौती की घोषणा की है. इसके अलावा भारत में बने कपड़े भी सस्ते होंगे.
सरकार आम तौर पर कुछ सेक्टर्स पर टैक्स बढ़ाती है या आयात शुल्क में बदलाव करती है, जिससे कुछ उत्पाद महंगे हो जाते हैं, तो कुछ की कीमतें घट जाती हैं. आइए जानते हैं, इस बार के बजट से किन चीजों के दाम सस्ते और महंगे हुए हैं.
इन चीजों के कम हुए दाम
स्मार्टफोन और लैपटॉप होंगे सस्ते- बजट के बादमोबाइल फोन, एलईटी, एलसीडी टीवीसस्ते हो गए हैं.मोबाइल और लैपटॉप इंडस्ट्री ने सरकार से इम्पोर्ट ड्यूटी कम करने की मांग की थी.
इसके अलावा 36 प्रकार के कैंसर दवाएं और मेडिकल उपकरण सस्ते हुए हैं. भारत में बने कपड़े और मोबाइल फोन बैटरी भी सस्ते हो गए हैं. कुल 82 सामानों से सेस हटाया गया है. जिसमें लेदर जैकेट, जूते, बेल्ट, पर्स, ईवी वाहन, LCD, LED, टीवी और हैंडलूम कपड़े शामिल हैं.
क्या हुआ महंगा?
वहीं, फ्लैट पैनल डिस्प्ले, टीवी डिस्प्ले और फैबरिक खरीदना महंगा होगा. वित्त मंत्री ने आइटम कोड- 7113 के लिए सीमा शुल्क कम कर दिया है. यह आइटम कोड आभूषण और उसके पार्ट्स को लेकर हैं. वर्तमान में इन चीजों पर सीमा शुल्क 25% है. अब बजट में इसे घटाकर 20% कर दिया गया है. प्लेटिनम फाइंडिंग्स पर सीमा शुल्क पहले के 25% से घटाकर 5% कर दिया गया है.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें