रुड़की (हरिद्वार): उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में हाई टेंशन बिजली की तार चोरी करने का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सोमवार देर रात पिरान कलियर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर पांडा गांव के जंगल में तार चोरी करने की कोशिश के दौरान, खंभे पर चढ़ा एक चोर करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया और वहीं पर झूल गया।
⚡️ घटनाक्रम
- चोरी की कोशिश: सोमवार (27 अक्टूबर) देर रात करीब पाँच चोर हाईटेंशन विद्युत लाइन की तार चोरी करने के इरादे से मोहम्मदपुर पांडा गांव के जंगल में पहुँचे।
- करंट लगना:
- एक चोर बिजली के खंभे पर चढ़ गया और जैसे ही उसने चलती लाइन से दो तार काटे, इलाके की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।
- बिजली घर के कर्मचारियों ने नियमानुसार कुछ देर बाद लाइन को फिर से चालू कर दिया।
- लाइन चालू होते ही खंभे पर चढ़ा चोर तेज करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलसकर खंभे पर ही लटक गया।
- साथी फरार: अपने साथी को करंट से झुलसता देख नीचे खड़े अन्य चोर तुरंत मौके से फरार हो गए।
🚨 रेस्क्यू और कार्रवाई
- पता चलना: बिजली आपूर्ति सुचारु न होने और फाल्ट की आशंका के चलते बिजली विभाग के कर्मचारी चेकिंग के लिए क्षेत्र में निकले। जब वे जंगल में पहुँचे, तो उन्होंने एक खंभे पर युवक को झूलता हुआ देखा।
- बचाव: बिजली कर्मचारियों ने तुरंत उच्चाधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची टीम ने क्रेन मंगवाकर झुलसे हुए चोर को नीचे उतारा।
- उपचार: चोर को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
- पुलिस की जाँच: इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में ऊर्जा विभाग की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। तहरीर के आधार पर मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है और जाँच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
