देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में चोरों को इतने हौसले बुलंद है कि वो अब मुर्दों को भी नहीं बख्श रहे हैं. ऐसा ही एक हैरतअंगेज मामला राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय (दून अस्पताल) से सामने आया है. जहां पर चोरों ने मुर्दाघर यानी मोर्चरी से मुर्दों के लिए लगे 8 एसी (AC) कंप्रेसर ही उड़ा से गए. जिससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
दरअसल, उत्तराखंड की सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय (दून अस्पताल) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां बीती रात चोर एक नहीं बल्कि, 8 कंप्रेसर उखाड़ कर रफूचक्कर हो गए, लेकिन किसी को कानों कान खबर नहीं हुई. दून अस्पताल का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी चोर पानी की टैप जैसी चीजें चुराकर ले जा चुके है.
शहर के बीचों बीच सरकारी अस्पताल में चोरी से जहां अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है तो वहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है. क्योंकि, जहां से एसी के कंप्रेसर चुराए गए हैं, वो मोर्चरी के कंप्रेसर हैं. जिससे मोर्चरी का काम ठप हो गया है. हैरानी की बात ये है कि महज कुछ ही दूरी पर पुलिस के जवान भी रहते हैं. जिन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी. इस तरह की घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली भी कटघरे में है.
क्या बोले चिकित्सा अधीक्षक? वहीं, पूरे मामले में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि यह मामला 3 मार्च की देर रात का है. जहां पर मोर्चरी में टेंपरेचर मेंटेन करने के लिए एसी यानी एयर कंडीशनर लगाए हैं. जहां मोर्चरी के पीछे 8 एसी कंप्रेसर रखे हुए थे. जो कि चोरी हो गए हैं.
उन्होंने बताया कि यह कंप्रेसर जिस तरफ रखे हुए हैं, वो अस्पताल का डेड एंड इलाका है. इस तरफ कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है. हालांकि, आगे की तरफ का पूरा क्षेत्र सीसीटीवी कवरेज में है. पूरे मामले में उनकी ओर से पुलिस में शिकायत कर दी गई है. पुलिस भी अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे जो कि उस एरिया में आते हैं, उनकी पड़ताल कर रही है
उनका कहना है कि अस्पताल में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए गए हैं, लेकिन यह क्षेत्र मोर्चरी के पीछे वाले इलाके में आता है. इसलिए यहां पर ज्यादा आवाज ही नहीं होती है. ना ही कोई ज्यादा ध्यान देता है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी अब सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें